यरूशलम को इजराइली राजधानी के रूप में मान्यता देंगेः ट्रंप

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो यरूशलम को इजराइल की ‘‘वास्तविक’’ राजधानी के रूप में मान्यता देंगे। ट्रंप ने गुरुवार रात कहा, ‘‘मैंने कई मौकों पर कहा है कि ट्रंप के प्रशासन में, अमेरिका यरूशलम को इजराइल की वास्तविक राजधानी के रूप में मान्यता देगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इजराइल को यरूशलम से अलग करने की संयुक्त राष्ट्र की कोशिश यरूशलम के साथ इजराइल के 3000 साल पुराने संबंध को नजरअंदाज करने का एक पक्षीय प्रयास है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘यरूशलम यहूदी लोगों की चिरस्थायी राजधानी है और कांग्रेस के भारी बहुमत ने यरूशलम को इस रूप में मान्यता देने के लिए मतदान किया है।’’ ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई टिप्पणी में ओबामा प्रशासन का ‘यरूशलम’ के बाद ‘इजराइल’ शब्द हटाने का फैसला इजराइल के दुश्मनों के आगे आत्मसमर्पण था और यह उन्हीं शिमोन पेरेज की मृत्यु के बाद उनका अपमान था जिनका राष्ट्रपति सम्मान करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप के प्रशासन में, इजराइल को अमेरिका के रूप में एक सच्चा, वफादार और स्थायी मित्र मिलेगा।’’
अमेरिका की आधिकारिक नीति इजराइल और फिलस्तीन का विवाद हल हो जाने तक यरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित करने से बचती है। पिछले माह, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब यरूशलम गए थे, तो व्हाइट हाउस ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री शिमोन पेरेज के यरूशलम में आयोजित अंतिम संस्कार पर अपनी टिप्पणी भेजी थी। इसमें कहा गया था कि संवदेनाएं यरूशलम, इजराइल में व्यक्त की गईं। लेकिन बाद में पिछले ईमेल सुधार कर भेजा गया। तब इसमें से ‘इजराइल’ शब्द हटा लिया गया था।
अन्य न्यूज़