शी ने और अधिक खुली अर्थव्यवस्था का आह्वान किया

Xi Jinping called for more open economy
[email protected] । Jul 18 2017 5:01PM

शी ने और अधिक मुक्त अर्थव्यवस्था के पक्ष में बात ऐसे समय में कही है जबकि चीन पर अमेरिका व यूरोपीय देशों का खासा दबाव है जो कि अपनी कंपनियों के लिए चीन में समान अवसरों की मांग कर रहे हैं।

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आयात में बढ़ोतरी तथा विदेशी निवेशकों पर कम प्रतिबंधों का आह्वान किया है। शी ने और अधिक मुक्त अर्थव्यवस्था के पक्ष में यह बात ऐसे समय में कही है जबकि चीन पर अमेरिका व यूरोपीय देशों का खासा दबाव है जो कि अपनी कंपनियों के लिए चीन में समान अवसरों की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीन के बड़े व्यापार अधिशेष के खिलाफ मोर्चा खोले हैं तो यूरोपीय संघ व अमेरिकी कंपनियों को चीन के बड़े बाजार में सीमित पहुंच की शिकायतें हैं।

सरकारी संवाद स​मिति शिन्हुआ ने मंगलवार को खबर दी कि शी ने वित्त व आर्थिक मामलों पर कम्युनिस्ट पार्टी की समिति को संबोधित करते हुए निर्यात को स्थिर करते हुए आयात बढ़ाने की बात कही। चीन की अर्थव्यवस्था बहुत कुछ निर्यात पर निर्भर करती है और सरकार इसे बदलना चाहती है। चाइना डेली के अनुसार शी ने कहा कि विदेशी पहुंच पर सीमि​त प्रतिबंधों के साथ एक ‘खुली अर्थव्यवस्था’ से ‘मौजूदा खाते में भुगतान संतुलन’ को बढ़ावा मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़