सऊदी अरब ने यमन के विद्रोही नेता को मार गिराने का दावा किया

[email protected] । Apr 25 2018 6:16PM
सऊदी अरब ने पुष्टि की है कि पिछले हफ्ते यमन के हुती विद्रोहियों पर किए गए हवाई हमले में उसके दूसरे नंबर के नेता की मौत हुई। वहीं विद्रोहियों ने भी मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है।
रियाद। सऊदी अरब ने पुष्टि की है कि पिछले हफ्ते यमन के हुती विद्रोहियों पर किए गए हवाई हमले में उसके दूसरे नंबर के नेता की मौत हुई। वहीं विद्रोहियों ने भी मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है। अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस खालिद बिन सलमान ने ट्वीट किया, ''रॉयल एयर फोर्स के जवानों ने हुती मिलिशिया के सालेह अल-सम्मद को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।’’
ईरान के सहयोगी विद्रोहियों ने कहा कि हुती सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल का प्रमुख समद बृहस्पतिवार को होदेदा प्रांत में मारा गया था। सऊदी अरब के समर्थन वाली यमन सरकार और रियाद के नेतृत्व वाले सैन्य सहयोगियों से हुती विद्रोही लड़ रहे हैं। यमन पर कब्जे को लेकर यह लड़ाई चल रही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़