जांबिया पुलिस ने 27 इथियोपियाई लोगों के शवों की खोज की घोषणा की

discovery of bodies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को अज्ञात लोगों ने (लुसाका) के एनजीवेरेरे क्षेत्र में फेंक दिया था।’’

लुसाका। जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को अज्ञात लोगों ने (लुसाका) के एनजीवेरेरे क्षेत्र में फेंक दिया था।’’

इसे भी पढ़ें: ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को 'नष्ट' कर दिया

मवाले ने कहा, ‘‘माना जाता है कि वे सभी इथियोपियाई नागरिक थे।’’ उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि 27 शवों को औपचारिक पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है। मवाले ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़