Bada Mangal 2024: जानें कब-कब है बड़ा मंगल, आज ही नोट कर लें तिथि

 when is bada mangal
Common Creatives

हनुमान जी का प्रिय माह ज्येष्ठ माना जाता है। ज्येष्ठ महीने में हनुमान जी की विशेष पूजा का महत्व होता है। इस महीने में पड़ने वाला हर एक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। बड़ा मंगल का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी प्रकार के दुख और संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

व्यक्ति के संकट हरने वाले संकटमोचन हनुमान जी को ज्येष्ठ का महीना बेहद प्रिय है। क्योंकि इस माह में बड़ा मंगल पड़ता है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ अवसर पर हुनमान जी की पूजा होती है। ज्योतिष के मुताबिक, बड़ा मंगल का व्रत रखने से जातक के सभी प्रकार के दुख और संकंट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए आपको बताते हैं साल 2024 में बड़ा मंगल कब-कब पडेगा?

साल 2024 में कितने बड़े मंगल हैं?

- पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024

- दूसरा बड़ा मंगल- 4 जून 2024

- तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024

- चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024

बड़ा मंगल का महत्व

कहा जाता है कि एक बार अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबियत अधिक खराब हो गई थी। कापी इलाज के बाद भी पुत्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। ऐसे में लोगों ने लखनऊ के अलीगंज के हनुमान मंदिर जाने की राय दी। उस समय हनुमान जी की कृपा से अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबीयत ठीक हो गई। मोहम्मद अली शाह अपने पुत्र के स्वास्थ्य को देख अधिक प्रसन्न हुए। 

इसके पश्चात उन्होंने बजरंगबली की पूजा की और गुड़ और धनिया का भोग लगाया। साथ ही मंदिर में प्याऊ भी लगवाया। तभी हर वर्ष बड़ा मंगल का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर अधिक संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़