Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर राशि के हिसाब से करें दान, मनचाहे वर की होगी प्राप्ति

Masik Shivratri
Creative Commons licenses

धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के विवाह में आने वाली बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। मासिक शिवरात्रि के मौके पर देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के विवाह में आने वाली बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप भी महादेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपनी राशि के मुताबिक राशि अनुसार दान करना चाहिए।

राशि अनुसार करें दान

बता दें कि मेष राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। भगवान शिव को लाल रंग वस्त्र, मसूर दाल और लाल मिर्च का दान करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: कुंडली के पंचम भाव के शुभ होने पर संतान और शिक्षा का मिलता है सुख, बुद्धिमान होते हैं जातक

वहीं वृषभ राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि पर चावल और चीनी का दान करना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन करना चाहिए। इससे उनको करियर और व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी।

कर्क राशि के लोगों को मासिक शिवरात्रि के मौके पर मौसमी फलों का दान करना चाहिए, इससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

सिंह राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि पर शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव की पूजा करें और कपड़ों का दान करें। ऐसा करने से जातक को जीवन में सुख-शांति मिलती है।

कन्या राशि के लोगों को मासिक शिवरात्रि पर फलों का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

तुला राशि के लोगों को अनाज का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के घर में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है।

वृश्चिक राशि के लोगों को मासिक शिवरात्रि पर गरीबों और जरूरतमंदों की क्षमतानुसार आर्थिक मदद करनी चाहिए।

धनु राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि के मौके पर तिल, जौ और चावल आदि का दान करना चाहिए।

मकर राशि के लोगों को मासिक शिवरात्रि पर धन का दान करना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

कुंभ राशि के लोगों को मासिक शिवरात्रि के मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराना चाहिए। इससे जीवन में अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

मीन राशि के जातकों को मासिक शिवरात्रि पर अपने जीवन को खुशहाल को बनाने के लिए दाल, चीनी, सौंफ, सुपारी और चावल आदि का दान करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़