Mulank 5 Personality: इस मूलांक वाले जातकों पर रहती है बुध देव की विशेष कृपा, जानिए क्या कहता है अंक शास्त्र

Mulank 5 Personality
Creative Commons licenses

अंक ज्योतिष के मुताबिक आज हम आपको मूलांक 5 वालों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि मूलांक 5 वाले जातक कैसे होते हैं और इनको सफलता पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी से किसी भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव, आदतों के बारे में पता लगाया जाता है। जैसे अगर नंबर 5 की बात करें, तो जिन लोगों का मूलांक 5 होता है, उनका संबंध बुध ग्रह से होता है। बुध ग्रह को धन और वाणी से जोड़कर देखा जाता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक आज हम आपको मूलांक 5 वालों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि मूलांक 5 वाले जातक कैसे होते हैं और इनको सफलता पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

मूलांक 5 वालों का स्वभाव

इस मूलांक के जातक किसी एक स्थान पर टिककर नहीं बैठते हैं। उनका हम हमेशा इधर-उधर भटकता रहता है। यह घुमक्कड़ी स्वभाव के होते हैं।

मूलांक 5 वाले जातकों की कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छी होती है। यह अपनी बातों के हमेशा दूसरों को प्रभावित करते हैं।

इसके अलावा यह लोग अच्छी सोच वाले होते हैं। इनका दिमाग अक्सर खुराफाती चीजों में लगता है। जिसके कारण मन में उठा-पटक चला करती है। इस वजह से इनका मन काबू में नहीं रहता है।

मूलांक 5 वाले जातक कभी एक फैसले पर अडिग नहीं रह पाते हैं। इन लोगों के मन में कभी हां तो कभी न चलता रहता है।

यह लोग काफी बातूनी स्वभाव के होते हैं और कभी-कभी यह स्वभाव इनके लिए परेशानी खड़ी कर देता है।

इसे भी पढ़ें: Shani-Mangal Yog 2024: मंगल-शनि का प्रभाव इन राशियों की जिंदगी में मचा सकता है भारी उथल-पुथल, रहें सावधान

कम्पैटिबिलिटी

मूलांक 5 वाले जातकों की कम्पैटिबिलिटी की बात करें, तो नम्बर 1, 3 और 6 वालों के साथ इनकी काफी अच्छी जमती है। हालांकि ऐसा कोई नंबर नहीं है, जिनके साथ इनकी बनती न हो। यह अपने बातूनी स्वभाव से सभी लोगों का साथ बनाकर रखते हैं।

उपाय

इस मूलांक के जातक नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं। इसके अलावा पक्षियों को दाना डालने से भी शुभ फल मिलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़