Evil Eye: किचन में मौजूद इस मसाले से उतर जाएगी बच्चे की नजर, जल्द देखने को मिलेगा लाभ

Evil Eye
Creative Commons licenses

आपको बता दें कि बुरी नजर को दूर करने का एक आसान उपाय आपके किचन में भी मौजूद है। किचन में मौजूद नमक से भी बच्चों की बुरी नजर को दूर किया जा सकता है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन सदियों से नजर लगने को अच्छा नहीं माना जाता है।

बुरी नजर लगने पर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। हांलाकि ऐसा जरूरी नहीं है कि बुरी नजर वाला व्यक्ति आपको जानबूझकर समस्या दे रहा है। बल्कि कई बार ऐसा भी होता है कि जब कोई बच्चे की तारीफ कर रही है, तो उसको नजर लग जाती है। फिर वजह चाहे जो भी हो, लेकिन सदियों से नजर लगने को अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में बुरी नजर को दूर करना बेहद जरूरी माना जाता है। कई बार नकारात्मक शक्ति के कारण बुरी नजर परेशान करती है और इसका असर बच्चे की सेहत पर नजर आने लगता है।

बुरी नजर का असर बच्चे के स्वास्थ्य और उसके मन-मस्तिष्क पर भी पड़ सकता है। इस वजह से इसे दूर करना बेहद जरूरी होता है। आपने भी अपने घर में बड़े-बुजुर्गों से बुरी नजर दूर करने के तरीकों के बारे में सुना होगा। आपको बता दें कि बुरी नजर को दूर करने का एक आसान उपाय आपके किचन में भी मौजूद है। किचन में मौजूद नमक से भी बच्चों की बुरी नजर को दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Vastu Shastra Money: पर्स में इन चीजों को रखने से खत्म हो जाएगी आर्थिक तंगी, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा

नमक से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

नमक को एक ऐसी सामग्री के तौर पर जाना जाता है, जो किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है। अगर आप रोजाना पोछा वाले पानी में नमक डालकर पोछा लगाते हैं। तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

घर के मुख्य द्वार पर एक कांच के कटोरे में पानी भरकर चुटकी भर नमक डाल दें। इससे आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती हैं। इस वजह से नमक को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में सहायक माना जाता है।

बच्चे को बुरी नजर लगना

जब छोटे बच्चों को बुरी नजर लगती है, तो इसका सीधा असर बच्चे की सेहत पर देखने को मिलता है। बुरी नजर के दुष्प्रभाव से बच्चा बार-बार बीमार होता है और बीमारी की वजह भी नहीं पता चल पाती है।

अगर बच्चा बड़ा है और पढ़ाई-लिखाई करता है। तो बुरी नजर के प्रभाव से इसका असर बच्चे की पढ़ाई पर भी हो सकता है। बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है और मेहनत के बाद भी उसको सफलता नहीं मिलती है। बच्चे के करियर पर भी बुरी नजर का असर देखने को मिलता है। बुरी नजर लगने पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है।

नमक से ऐसे उतारें बच्चे की नजर

बच्चे को यदि किसी की बुरी नजर लग जाती है, तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नजर उतारने के लिए बाएं हाथ में एक चम्मक नमक लें औऱ फिर उस नमक वाले चम्मक को बच्चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल-गोल घुमाएं। फिर हाथ घुमाते हुए तीन बार 'थू थू थू' बोलें।

अब इस नमक को बहते हुए पानी में फेंक दें। आप इसको किचन के सिंक में नल चलाकर भी फेंक सकते हैं। इस उपाय को करने के बाद बच्चे का चेहरा पानी से धो दें। इस आसान उपाय से बच्चे की नजर उतर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़