Vaishakh Amavasya 2024: किस दिन है वैशाख अमावस्या? जाने इसका महत्व और स्नान-दान का मुहूर्त

Vaishakh Amavasya 2024
Common Creatives

सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल कुल 12 अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है वैशाख माह की अमावस्या, जो 7 मई को है। इसके साथ ही जानें वैशाख अमावस्या 2024 का मुहूर्त और इसका महत्व। वैशाख माह की अमावस्या के दिन स्नान- दान का अधिक महत्व होता होता है।

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व माना जाता है।  पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक बेहद खास है वैशाख माह की अमावस्या। ऐसी मान्यता है कि वैशाख माह की अमावस्या के दिन स्नान- दान का अधिक महत्व होता होता है।  इस अमावस्या के दिन स्नान-दान करने से पितरों का आशीवार्द मिलता है और पापों से मुक्ति मिल जाती है। चलिए आपको बताते है वैशाख माह की अमावस्या कब पड़ रही है?

वैशाख अमावस्या 2024 कब है?

पंचांग के अनुसार, वैशाख अमावस्या की शुभारंभ 7 मई, दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर होगा। इसका समापन 8 मई, दिन बुधवार को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर होगा। वैसे तो उदया तिथि के अनुसार, वैशाख अमावस्या 8 मई को पड़नी चाहिए लेकिन तिथि क्षय के कारण इस बार दोनों ही दिन वैशाख अमावस्या का योग बन रहा है।

वैशाख अमावस्या 2024 का मुहूर्त

इस बार वैशाख अमावस्या दो दिन पड़ रही है। ऐसे में स्नान और दान दोनों दिन किए जा सकते हैं। एक तरफ तो 7 मई को स्नान-दान का समय शाम को 6 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 54 मिनट है। वहीं, 8 मई को सुबह 5 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 2 मिनट तक की अवधि में स्नान-दान कर सकते हैं। पितरों की पूजा का समय 7 मई दोपहर 12 बजे है।

वैशाख अमावस्या 2024 का महत्व

मान्यता के अनुसार, वैशाख माह की अमावस्या के दिन स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। बीमारी पैदा करने वाले दोष होते हैं और नकारात्मकता पीछे छोड़ देती है। इस दिन दान करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं इस दिन पितरों की पूजा करने से पितरों की कृपा मिलती है और घर के सारे संकट दूर होते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़