Rudraksha Benefits: सावन में रुद्राक्ष की माला पहनने से भगवान शिव की प्राप्त होती है कृपा, जानिए धारण करने के नियम

Rudraksha Benefits
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और जातक की शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं। पूर्णिमा, अमावस्या और सोमवार का दिन रुद्राक्ष को धारण करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।

भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की 22 जुलाई 2024 से शुरूआत हो चुकी है। सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सावन में चातुर्मास होने के कारण भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं। ऐसे में महादेव की पूजा करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में अगर आप भी भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। धार्मिक ग्रंथों में रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है। 

मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और जातक की शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं। पूर्णिमा, अमावस्या और सोमवार का दिन रुद्राक्ष को धारण करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। लेकिन यदि आप सावन में रुद्राक्ष पहनते हैं, तो यह और भी ज्यादा शुभ होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रुद्राक्ष धारण करने की विधि और इससे जुड़े नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Ekadashi in August 2024: अगस्त के महीने में पड़ रही दो एकादशी तिथियां, यहां देखिए डेट और मुहूर्त

ऐसे करें शुद्धिकरण

रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसका शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच दही लें फिर उसमें गंगाजल और शहद मिलाएं। इसके बाद घी और तुलसी की पत्ती लें। फिर रुद्राक्ष को कटोरी में रख दें और इसको थोड़ी देर के लिए रखा रहने दें। ऐसा करने से रुद्राक्ष शुद्ध हो जाता है। थोड़ी देर बाद रुद्राक्ष को कटोरी से निकालकर उसे गंगाजल से धो लें। अब महादेव के मंत्रों से रुद्राक्ष की पूजा करें और 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए रुद्राक्ष की प्राण प्रतिष्ठा करें। अंत में रुद्राक्ष को सफेद या लाल धागे में पिरोकर पहन लें।

रुद्राक्ष धारण करने के नियम

इसे हमेशा अपने पैसों से खरीदकर पहनना चाहिए।

रुद्राक्ष को सावन महीने के सोमवार को धारण करना शुभ माना जाता है।

ज्योतिष की सलाह और कुंडली की जांच के बाद रुद्राक्ष पहनना चाहिए।

सावन में रुद्राक्ष की विधि-विधान से पूजा और मंत्रों के जाप के बाद ही पहनना चाहिए।

रुद्राक्ष धारण करने के बाद इसको गंदे हाथों से नहीं छुना चाहिए।

इसको पहनने के बाद मांस-मदिरा का त्याग कर देना चाहिए।

रुद्राक्ष धारण करने के फायदे

रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

रुद्राक्ष धारण करने से जातक का भाग्योदय होता है।

रुद्राक्ष को धारण करने से जातक की शक्ति और ऊर्जा में वृद्धि होती है।

धार्मिक मान्यता के मुताबिक रुद्राक्ष पहनने से महादेव के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

रुद्राक्ष पहनने से ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है।

रुद्राक्ष का सिर्फ मन पर ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर होता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़