कर्नाटक चुनाव के लिए BJP कैंडिडेट्स की सूची बहुत दूषित: वीरप्पा मोइली

BJP list of candidates for Karnataka polls highly polluted, says Moily
[email protected] । Apr 24 2018 8:49AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची का मजाक उड़ाते हुए इसे बहुत ही दूषित, आपराधिक और जहरीला बताया।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची का मजाक उड़ाते हुए इसे बहुत ही दूषित, आपराधिक और जहरीला बताया। हालांकि मोइली कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब को टाल गए। कांग्रेस की घोषणापत्र कमेटी का नेतृत्व कर रहे मोइली ने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रमुख येदियुरप्पा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं से बदला ले रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘येदियुरप्पा की भाजपा और कुछ नहीं बल्कि येदियुरप्पा द्वारा शुरू कर्नाटक जनता पार्टी है। उन्होंने भाजपा के सभी सदस्यों से बदला लिया है और केजेपी के लोगों को टिकट दे रहे हैं। भाजपा की सूची बेहद दूषित, आपराधिक और जहरीली है।’ उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने तीन आंतरिक सर्वेक्षण कराये और वह पूरी तरह आश्वस्त है कि वह 224 सदस्यीय विधानसभा में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कारण 154 ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में बहुत मजबूत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़