कर्नाटक में BJP को मोदी का इंतजार, 12 बड़ी रैलियाँ और रोड शो करेंगे PM

karnataka bjp waits for modi rallies

भाजपा को महसूस हो रहा है कि उसके प्रचार में अभी वह रंगत नहीं आ पायी है जिससे चुनाव जीता जा सकता है इसके लिए अब पार्टी ने रणनीति में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम 12 रैलियां कराने का निर्णय किया है।

बैंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित सभी कांग्रेस नेता प्रचार में लगे हुए हैं और पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हर दो दिन के अंतराल पर पहुँच रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा की ओर से भी प्रचार का जिम्मा प्रमुख रूप से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संभाला हुआ है और मंगलवार को उन्होंने बेंगलूरू के निकट होस्कोटे शहर में एक रोड शो का आयोजन किया और वहां मौजूद नारेबाजी कर रहे लोगों की भीड़ से 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक-एक व्यक्ति को कम से कम 50 लोगों को लाने और अपनी पार्टी के लिए वोट करने के लिए उन्हें मनाने की अपील की।

लेकिन भाजपा को महसूस हो रहा है कि उसके प्रचार में अभी वह रंगत नहीं आ पायी है जिससे चुनाव जीता जा सकता है इसके लिए अब पार्टी ने अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम 12 रैलियां कराने का निर्णय किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 27 अप्रैल को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है और संभवतः मोदी उसी दिन से रैलियां शुरू कर सकते हैं। पार्टी इस तरह की रणनीति बना रही है कि मोदी की रैलियां ऐसे स्थलों पर आयोजित की जायें ताकि सभी 30 जिले कवर हो जायें। पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि राज्य के अधिकांश नेता रैलियों में भीड़ नहीं खींच पा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री में वह जादू है कि लोग रैलियों में खिंचे चले आते हैं और उन्हें सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की रैलियां होने से कर्नाटक में माहौल पूरी तरह भाजपामय हो जायेगा। भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस बात पर भी विचार कर रही है कि मोदी का रोड शो कराया जाये लेकिन इसके लिए सब कुछ सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी पर निर्भर करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़