भावना, सदभावना, दुर्भावना (व्यंग्य)

neta
Prabhasakshi
संतोष उत्सुक । Feb 21 2024 3:13PM

समाज में अकेला पड़ता जा रहा इंसान अभी भी चाहता है कि उसकी ज़िंदगी और समाज में जो कुछ हो उसकी भावना के अनुसार हो। कई लोग यह भी चाहते होंगे कि मरने के बाद उनका संस्कार, उनके धर्म के अनुसार न करके, उन्हें दफनाया जाए।

भौतिक युग में सम्प्रेषण इतना बढ़ गया है कि साथ साथ बैठे दो लोगों का बतियाना तो दूर दिल से मुस्कुरा एक दूसरे को देखने की फुर्सत नहीं है। उनकी भावनाएं शरीर में कैद हैं। अगर साथ बैठा व्यक्ति गिर जाए तो दूसरे का ध्यान बिलकुल भंग नहीं होगा। वह अपने मोबाइल पर महत्त्वपूर्ण सामग्री देखता रहेगा। यदि गिरा हुआ व्यक्ति उठ न पा रहा हो, परेशान हो रहा हो और चीखना शुरू कर दे तो साथ वाला पहले उसका वीडियो बनाएगा। वीडियो को अविलम्ब अपलोड करेगा। उससे पूछेगा कि क्या हुआ, अपना ध्यान क्यूं नहीं रखते। अपने शरीर को ऐसे क्यूं गिराते हो कि दूसरों को परेशानी हो। यदि उसे अपना नुकसान न होता दिखा तभी आगे कुछ करने की सोचेगा। वह अपनी भावना के अनुसार ही काम करेगा क्यूंकि भावना ही सोच को विकसित करती है।  

समाज में अकेला पड़ता जा रहा इंसान अभी भी चाहता है कि उसकी ज़िंदगी और समाज में जो कुछ हो उसकी भावना के अनुसार हो। कई लोग यह भी चाहते होंगे कि मरने के बाद उनका संस्कार, उनके धर्म के अनुसार न करके, उन्हें दफनाया जाए। हर बरस उनके रिश्तेदार और मित्र, उनकी कब्र पर, उनके मनपसंद फूल रखने आएं। कुछ लोग यह भी चाहते होंगे कि उनके घर के आंगन में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए। उनकी याद में हर साल एक खाना पीना समारोह आयोजित हो। लेकिन सच यह है कि इस तरह की भावनात्मक बातें सिर्फ ख्यालों में रह जाती हैं तभी कहा जाता है भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो सद्भावनाएं दुर्भावनाओं में बदल जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: पहले चालान के क्या कहने (व्यंग्य)

भावनाओं की नदी के बीच आहत नामक पत्थर आ जाएं तो मुश्किल हो जाती है। छोटी सी बात पर मामले कोर्ट में चले जाते हैं। जब हम अपने दिल में उमड़ रही सुकोमल भावनाओं को दिमाग से खेलने दें तो परेशानी बढ़ जाती है। सुना है पिछले दिनों एक शेरनी का नाम एक पौराणिक देवी के नाम पर विचारित करने से भावनाएं आहत होने लगी जबकि हमारे पौराणिक चरित्रों में तो शक्ति का रूप देवी, शेर की सवारी करती दिखती हैं।

इधर कृत्रिम बुद्धि ने भावनाओं को तकनीक की खाद डालकर उगाना शुरू कर दिया है। लगता है इंसानी जज़्बा नए आकार और रंग के फूलों में खिला करेगा। तब क्या भावनाओं को भी किसी प्रयोगशाला में उगाया जाएगा और बाज़ार में उनकी बिक्री हुआ करेगी, जैसी भावना चाहिए खरीद लो। यह सच फिर साबित हो रहा है कि भावना को हैंडल करना आसान काम नहीं है।  

- संतोष उत्सुक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़