पुडुचेरी में कोरोना के 102 नए मामले आए, कुल मामले 34,583 हुए

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 28, 2020 3:11PM
पिछले चौबीस घंटे में 154 मरीज ठीक हो गए। केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 30,307 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3,686 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,583 हो गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 590 पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना के 147 नए मामले आए, कुल मामले 34,482 हुए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 154 मरीज ठीक हो गए। केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 30,307 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3,686 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।