Himachal Pradesh में सड़क दुर्घटना में 13 पर्यटक घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि 16 में से 13 पर्यटक तमिलनाडु के हैं जबकि तीन अन्य हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश के हैं।

 हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार को 13 पर्यटक उस समय घायल हो गए जब उनके वाहन की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंडी के सहायक पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने कहा कि यह घटना तड़के हुई जब 16 पर्यटकों को ले जा रहा ‘टैंपो ट्रैवलर’ वाहन बारादिबीर के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि 16 में से 13 पर्यटक तमिलनाडु के हैं जबकि तीन अन्य हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़