ओडिशा में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2020 3:38PM
अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है और कोरापुट तथा विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले में मंगलवार को जराती और मालीगुडा रेलवे स्टेशनों के बीच एक सुरंग में एक मालगाड़ी के कम से कम 13 डिब्बे पटरी से उतर गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी तटीय रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में आज तड़के घटना घटी जब ट्रेन किरंदुल से विशाखापत्तनम जा रही थी।
इसे भी पढ़ें: नवीन पटनायक बोले, बीजद महिला आरक्षण को बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बनाएगा
अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है और कोरापुट तथा विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़