दिल्ली नगर निकायों के 13 वार्ड का उपचुनाव 15 मई को
राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निकायों के 13 वार्ड का उपचुनाव 15 मई को होगा। यह घोषणा आज दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना अगले सोमवार को जारी होगी और उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए एक हफ्ते का वक्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल होगी।
नामांकन पत्रों की जांच 27 अप्रैल को होगी और 30 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘15 मई को चुनाव होंगे और 17 मई को मतगणना होगी।’’ जिन 13 वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से सात एसडीएमसी में, चार एनडीएमसी में और दो ईडीएमसी में पड़ते हैं। दिल्ली कांग्रेस मांग करती रही है कि उपचुनाव कराए जाएं और इसके लिए उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। अदालत ने उपचुनाव कराने का निर्देश दिया था। 2013 के विधानसभा चुनावों में नौ पार्षद विधायक बन गए और 2015 के चुनावों के बाद चार पार्षद विधायक बन गए जिससे ये पद खाली हो गए थे।
अन्य न्यूज़