- |
- |
गुजरात में सड़क किनारे सो रहे 15 प्रवासी मजदूर ट्रक की चपेट में आए, सभी की दर्दनाक मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 19, 2021 12:24
- Like

गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई।
सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे।
इसे भी पढ़ें: सूरत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की
पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
13 Rajasthan labourers sleeping on footpath, killed after truck runs over them in Gujarat's Surat
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/OkfaV5VqNL pic.twitter.com/diwtht9ysn

