Assam में खराबी के कारण 150 ईवीएम को बदला गया: निर्वाचन अधिकारी

Election official
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

राज्य में चुनाव अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पांच लोकसभा सीट पर कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराबी आने के कारण बदली गई। इसके अलावा भी विभिन्न ईवीएम की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया। ईवीएम में ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’ के दौरान देखी गईं थीं।

गुवाहाटी । असम की पांच लोकसभा सीट पर कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराबी आने के कारण बदली गई। इन सीट पर शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, विभिन्न ईवीएम की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया। 

निर्वाचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’ के दौरान देखी गईं, जो वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले शुरू हुई थीं और इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक मतदान शुरू होने के बाद छह ईवीएम को बदला गया। 

इसके अलावा, विभिन्न मतदान केंद्रों पर 40 और वीवीपैट बदले गये।’’ ईवीएम में तीन घटक होते हैं - कंट्रोल यूनिट (सीयू), वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और बैलेट यूनिट (बीयू)। अधिकारी ने हालांकि इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि किस निर्वाचन क्षेत्र में कितनी ईवीएम में खराबी आई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की खबरें लखीमपुर के बिहपुरिया के कम से कम तीन मतदान केंद्रों, होजई, कालियाबोर और बोकाखट के एक-एक और डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया के एक मतदान केंद्र से आईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़