पंजाब में कोरोना के 1516 नए मामले मिले, 43 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 8:55AM
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 13,798 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1829 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28,357 हो गया।
चंडीगढ़। पंजाब में कोविड-19 के कारण 43 और लोगों की मौत के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1129 हो गई जबकि 1516 नए मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43284 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 13,798 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1829 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28,357 हो गया।
बुलेटिन में कहा गया कि सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत लुधियाना में, आठ लोगों की मोहाली में, छह लोगों की जालंधर में, चार लोगों की गुरदारसपुर में हुई। कपूरथला, मनसा और पटियाला में तीन-तीन लोगों, तथा अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, एसबीएस नगर और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा 251 नए मामले मोहाली में, 184 मामले जालंधर में, 142 मामले गुरदासपुर में, 140 मामले पटिलाया में मिले। इसके अलावा बठिंडा में 125, अमृतसर में 108, लुधियाना में 72 और मुक्तसर में 60 नए मरीज मिले।पंजाब में आज 1,516 नए #COVID19 मामले सामने आए। 13,798 सक्रिय मामलों, 28,357 रिकवर मामलों और 1,129 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,284 हो गई : राज्य स्वास्थ्य विभाग, पंजाब सरकार pic.twitter.com/8aUjxsNy7z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़