तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 17 घायल

[email protected] । Mar 14 2017 2:40PM

अगरतला में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 17 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 पुलिसकर्मी, दो फोटो पत्रकार और दोनों पार्टियों के दो दो कार्यकर्ता शामिल हैं।

अगरतला। अगरतला में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 17 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 पुलिसकर्मी, दो फोटो पत्रकार और दोनों पार्टियों के दो दो कार्यकर्ता शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी त्रिपुरा) अभिजीत सप्तरिषी ने आज बताया कि फसाद सोमवार रात तब शुरू हुआ जब तृणमूल नेता सुदीप राय बर्मन के बड़े भाई संदीप राय बर्मन ने भाजपा के कार्यकर्ता के साथ कथिततौर पर मारपीट की।

इसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थक पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने आए और इनके बीच वहां भी झड़प शुरू हो गई, पुलिस जब बीच बचाव करने आई जो उसमें उसके 11 जवान भी घायल हो गए। सप्तरिषी ने बताया कि घटना में भाजपा और तृणमूल के चार कार्यकर्ता घायल हो गए जिनमें भाजपा उपाध्यक्ष सुबल भौमिक और तृणमूल नेता पन्ना देब शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना को कवर करने आए दो फोटो पत्रकार भी घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्प्ताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि शहर में सोमवार रात दो घंटे के लिए धारा 144 लागू की गई थी। त्रिपुरा पत्रकार संगठन के सचिव प्रणव सरकार ने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़