असम में कोविड-19 के 1,775 नए मामले आए, 30 और मरीजों की मौत

covid

असम में 1,775 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,208 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

गुवाहाटी। असम में 1,775 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,208 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से जोरहाट में पांच, कामरूप में चार, कामरूप शहर में तीन, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कोकराझार, शिवसागर और सोनितपुर में दो-दो और कछार, दरांग, गोलपारा, हैलाकांडी, कार्बी आंगलोंग, नगांव, बोंगईगांव और तिनसुकिया जिले में एक-एक मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, लश्कर के तीन दहशतगर्दों ढेर

एनएचएम के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को 78,050 नमूनों की जांच के बाद 1,775 नए मामलों का पता चला और संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत रही। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 160 मामले सामने आए, इसके बाद डिब्रूगढ़ में 136, कामरूप शहर में 133 और जोरहाट में 123 मामले आए। असम में वर्तमान में कोविड-19 के 32,207 रोगियों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिन में असम में कोविड​​​​-19 से 3,559 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,44,743 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, कहा- वैश्विक महामारी के दौरान योग उम्मीद की किरण बना रहा

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,35,86,629 नमूनों की जांच की गई है और कुल संक्रमण दर 3.55 प्रतिशत है। एनएचएम बुलेटिन में आगे कहा गया है कि राज्य में लोगों को टीकों की कुल 53,58,877 खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 42,93,756 को पहली खुराक और 10,65,121 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल हैं। इसमें बताया गया कि रविवार को 38,954 लोगों का टीकाकरण किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़