मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,806 हुई

Corona

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 434 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है जबकि 3,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक यहां पांच लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,806 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 में से सबसे अधिक 10 मामले आइजोल जिले में सामने आए। इसके बाद सेरछिप और लांगतलाई में चार-चार मामले सामने आये। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से केवल पांच मरीजों में संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन और असम राइफल्स का एक जवान भी नए संक्रमितों में शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 27 नए केस, मृतक संख्या बढ़कर 50 हो गई 

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 434 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है जबकि 3,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक यहां पांच लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कुल 1,48,003 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,447 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़