दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आये कोविड-19 के 1,808 नये मामले, मृतक संख्या 4,389 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2020 8:22PM
24 घंटे में कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,389 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 13,550 मरीज उपचाराधीन हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,808 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अगस्त महीने में शुक्रवार को लगातार दूसरे रोज एक ही दिन में 1800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वॉर्निंग प्वाइंट के नजदीक बह रही यमुना, हथिनीकुंड बैराज से और पानी छोडे़ जाने से बढ़ा जल स्तर
बृहस्पतिवार को 1,840 मामले सामने आए थे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,389 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 13,550 मरीज उपचाराधीन हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़