उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1822 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 5:49PM
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से मेरठ से तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि वाराणसी, सीतापुर में दो-दो मरीजों की जान गई। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 274, गौतमबुद्धनगर में 205 और मेरठ में 103 नये मामले दर्ज किये गये हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 21 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7025 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 1822 संक्रमण के नये मामले आने के बादसंक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4.81 लाख से अधिक हो गई है। शनिवार को अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने मीडिया को बताया, “पिछले 24 घंटों में राज्य से 1,822 नए मामले सामने आए, जबकि इस अवधि के दौरान 2,426 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।”
उन्होंने कहा, “राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,768 है, जबकि अब तक कुल 4,51,070 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।” उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,81,863 है। सहगल ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 1.45 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से मेरठ से तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि वाराणसी, सीतापुर में दो-दो मरीजों की जान गई। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 274, गौतमबुद्धनगर में 205 और मेरठ में 103 नये मामले दर्ज किये गये हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,822 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,678 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,51,070 हो गई है : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल pic.twitter.com/sO42o7BnVI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़