दिल्ली के 20 कोरोना हॉटस्पॉट सील, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी

hotspot seals in delhi

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना बुधवार को अनिवार्य कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय का ऐलान करते हुये कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ​ट्वीट कर कहा, ‘‘इसलिये यह फैसला किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क पहनना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता है।’’ इसके अलावा दिल्ली में अभी तक कुल 20 ऐसे इलाके हैं जो हॉटस्पॉट हैं। इन इलाकों में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सदर इलाके में कई मामले सामने आने पर इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है। केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी। ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। यह बैठक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी, जिसमें मंत्रियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 576 थी।

दिल्ली सरकार: दिल्ली पूर्वी जिले के मयूर विहार के हॉटस्पॉट्स की सूची नीचे दी गई है, जिन्हें COVID19 के मद्देनजर सील किया जाएगा:

1) हाउस नं. 141-180, गली नंबर 14, कल्याण पुरी

2) मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव

3) 3 खिचड़ीपुर की गलियाँ

4) वर्धमान अपार्टमेंट

दिल्ली सरकार: नीचे प्रीत विहार के हॉटस्पॉट्स की सूची है, जिन्हें सील कर दिया जाएगा:

1) गली नंबर 9, पांडव नगर

2) मयूर ध्वज अपार्टमेंट

3) गली नंबर 4, हाउस नंबर जे -3 / 115 से जे -3/ 104, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन

3) हाउस नंबर जे -3 /101 से जे-3 /107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन तक गली नंबर 4

दिल्ली सरकार: दिल्ली हॉटस्पॉट्स की सूची दी गई है, जिन्हें सील किया जाएगा

1) गांधी पार्क, मालवीय नगर के पास पूरी प्रभावित सड़क

2) गली नंबर 6, एल -1 संगम विहार की पूरी तरह से प्रभावित सड़क

3) शाहजहांनाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका

दिल्ली सरकार: दिल्ली में पहचाने जाने वाले अन्य हॉटस्पॉट जिन्हें #COVID19 के मद्देनजर सील किया जाएगा

1)मरकज़ मस्जिद और निज़ामुद्दीन बस्ती

2) निज़ामुद्दीन पश्चिम (G & D ब्लॉक) क्षेत्र

3) ब्लॉक जहांगीरपुरी

4) गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए-176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर 9)

दिल्ली सरकार: दिल्ली में पहचाने जाने वाले अन्य हॉटस्पॉट जिन्हें COVID19 के मद्देनजर सील किया जाएगा

1) जे, के, एल एंड एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन

2) जी, एच एंड जे ब्लॉक पुरानी सीमापुरी

3) एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी

4) प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़