उत्तर प्रदेश में कोरोना से 21 और लोगों की मौत, 1814 नए मरीज

corona in Uttar Pradesh

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6902 हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा 1814 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6902 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1814 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 26,652 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,12,000 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 41 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन ऐसे वक्त में और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ना आने पाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़