मिजोरम में कोविड-19 के 224 नए मामले, दो और लोगों की मौत

Kovid-19 in Mizoram

मिजोरम में कोविड-19 के 224 मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,859 हो गई। इन नए मामलों में दो सुरक्षा कर्मी और 55 से अधिक बच्चे शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 88 बनी है।

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,859 हो गई। इन नए मामलों में दो सुरक्षा कर्मी और 55 से अधिक बच्चे शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 88 बनी है। वहीं, नए मामलों में से आइजोल में सबसे अधिक 130 मामले, कोलासिब में 25 और लॉन्गतलाई में 23 मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,413 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.56 प्रतिशत दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन मामले में भाजपा का केजरीवाल पर हमला, संबित ने बताया झूठा तो जावड़ेकर बोले- शोर मचाना कोई इनसे सीखें

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 224 लोगों में से 12 ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 212 लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए। इनमें से केवल 126 लोगों में ही संक्रमण के लक्षण दिखे थे। मिजोरम में अभी 4,455 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 14,316 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: इमरजेंसी विशेष: जनता पार्टी की रैली रोकने के इंदिरा गांधी ने चली ये चाल, फिर भी बाबूजी बॉबी से जीत गए

राज्य में अभी तक 4.68 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 75.91 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि राज्य में 4,59,681 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं, जिनमें से 53,960 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़