उत्तर प्रदेश में कोरोना से 24 और मरीजों की मौत, 2237 नए मामले

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2020 5:45PM
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,007 हो गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 24 और मरीजों की मौत हो गई तथा इस महामारी के 2,237 नए मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,007 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 2,237 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई। वहीं, इसी अवधि में 2,590 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 24,431 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 1,48,222 नमूनों की जांच की गई।कल प्रदेश में 1,48,222 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 1,47,17,483 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/aCoRiQrFUu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।