महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 मवेशी बचाये गये, दो लोग गिरफ्तार

Palghar

महाराष्ट्र के पालघर जिला के नालासोपारा इलाके में गोकशी के इरादे से एक कमरे में बंद पाये गये 25 मवेशियों को बचा लिया गया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया। मवेशियों में गाय और बैल शामिल हैं।

पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिला के नालासोपारा इलाके में गोकशी के इरादे से एक कमरे में बंद पाये गये 25 मवेशियों को बचा लिया गया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया। मवेशियों में गाय और बैल शामिल हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुलिस टीम ने नालासोपारा के वझा मोहल्ला में एक स्थान पर छापा मारा और मवेशियों को बचाया जिन्हें गोकशी के इरादे से एक कमरे में बेहद अस्वच्छ स्थिति में रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में डेरेक चौविन को 22 साल छह महीने जेल की सजा

पुलिस ने वहां रखे एक टेम्पो को भी जब्त कर लिया है जिसे मवेशियों को लाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।’’ पुलिस ने बताया कि मवेशियों को बंधक बनाकर रखने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिनकी पहचान सद्दाम मोहम्मद रफीक (27) और शाहनवाज शाह (36) के रूप में हुई है। दोनों ड्राइवर हैं।

इसे भी पढ़ें: दलितों को लुभाने की कोशिश में भाजपा, यूपी में अंबेडकर स्मारक बनाएगी योगी सरकार

पुलिस ने टेम्पो जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब्त वाहन, मवेशियों और अन्य उपकरणों की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। मवेशियों को सुरक्षा के लिए गोशाला भेज दिया गया है। नालासोपारा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़