पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 260 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 हुई

corona virus in Puducherry

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 72 वर्ष के एक रोगी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी जिसके बाद यहां संक्रमण से मौत के मामले 683 हो गये हैं। कुमार ने बताया कि रोगी को अन्य बीमारियां भी थीं।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नये मामले सामने आये और इस केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 72 वर्ष के एक रोगी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी जिसके बाद यहां संक्रमण से मौत के मामले 683 हो गये हैं। कुमार ने बताया कि रोगी को अन्य बीमारियां भी थीं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़ी पाकिस्तान की हालात, मरीजों की संख्या 6 लाख के पार

पुडुचेरी, कराईकल और माहे में 2,355 नमूनों की जांच में 260 संक्रमितों का पता चला। पिछले 24 घंटे में 43 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। पुडुचेरी में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत और रोगियों के इससे स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत है। मोहन कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 27,236 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य 13,352 योद्धाओं को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़