मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, 27 लोगों की मौत

27 people killed in Muzaffarpur bus accident
[email protected] । May 3 2018 7:01PM

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस के गड्ढ़े में पलटने के कारण लगी आग से उसमें सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है।

पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस के गड्ढ़े में पलटने के कारण लगी आग से उसमें सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बागरा के निकट बस के गड्ढ़े में पलटने के कारण लगी आग से लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से 27 लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल के लिए रवाना हुए जिलाधिकारी से उनकी बात नहीं हो पायी है लेकिन जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार इस हादसे में 27 लोगों की मृत्य हो गयी है।

दिनेश ने बताया कि इस हादसे के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट को सही माना जाएगा और उसके अनुरूप सरकार की ओर से जो भी मृतकों के आश्रितों को सहायता अन्य दुर्घटना में दी जाती है, दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गये बिहार के लोगों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बेतिया उपमहानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हुए इस हादसे में उक्त बस के एक पुल के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गयी। बचाव और राहत कार्य जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़