ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

3 of family electrocuted to death in Odisha

ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।तिरटोल थाना क्षेत्र के बनिटो गांव में हुई इस घटना में तीनों को बचाने का प्रयास करने वाला एक पड़ोसी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया।

पारादीप।ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बुधवार को एक घर में बिजली का करंट लगने से छह साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तिरटोल थाना क्षेत्र के बनिटो गांव में हुई इस घटना में तीनों को बचाने का प्रयास करने वाला एक पड़ोसी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान, चीफ जस्टिस रमना की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई

मृतकों की पहचान पिंटू स्वैन (31), उनकी पत्नी कामिनी (28) और उनकी बेटी पपली (6) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि करंट से झुलसे व्यक्ति का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़