उत्तराखंड में भारी बारिश से 34 की मौत, CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

CM Dhami
अभिनय आकाश । Oct 19 2021 8:22PM

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों ने अपना घर खोया है, उन्हें 1,09,000 रुपये, मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं अपने पशुओं को खोने वालों को संभावित मदद की बात भी सीएम की तरफ से कही गई है।

उत्तराखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मच गई है। राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 34 तक पहुंच चुका है। वहीं  सरकार आपदा से त्रस्त लोगों की मदद करने का ऐलान किया है। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं।

मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवजा 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से कहा गया कि जिन लोगों ने अपना घर खोया है, उन्हें 1,09,000 रुपये, मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं अपने पशुओं को खोने वालों को संभावित मदद की बात भी सीएम की तरफ से कही गई है।  

CM ने धैर्य बनाकर रखने की अपील की

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की। उनके साथ राज्य के मंत्री धन सिंह रावत और राज्य के डीजीपी अशोक कुमार भी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि इस स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज देर रात तक मौसम ठीक हो जाएगा, बाद में स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़