दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ सूची में 36,130 विद्यार्थियों का हुआ दाखिला

Delhi University

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ सूची के तहत 36,130 विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के बाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आधी से कुछ ज्यादा सीटें भर चुकी हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ सूची के तहत 36,130 विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के बाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आधी से कुछ ज्यादा सीटें भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय को एक अक्टूबर को घोषित पहली कट ऑफ सूची के तहत 60,904 आवेदन मिले थे। आठ कॉलेजों ने पहली सूची में 10 पाठ्यक्रमों के लिए अपना कट ऑफ 100 फीसदी रखा था।

इसे भी पढ़ें: Cruise ship drugs case: एनसीबी ने प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर की छापेमारी

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस सूची के लिए दाखिला प्रक्रिया शुक्रवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो गई और भुगतान के लिए भी यह अंतिम तारीख थी। इस समय तक 36,130 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दी थी। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 70,000 सीट हैं। विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ सूची शनिवार को जारी होगी और प्राचार्यों ने कट ऑफ अंक में सिर्फ 0.5 से एक फीसदी तक की कमी की बात कही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़