आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,746 नये मरीज, 27 और ने गंवाई जान

corona patients in Andhra Pradesh

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 27 और मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,508 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 32,376 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमित होने की दर भी घटकर 10.91 प्रतिशत हो गई है।

अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,746 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 7,93,299 तक पहुंच गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,739 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,54,415 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 27 और मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,508 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 32,376 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमित होने की दर भी घटकर 10.91 प्रतिशत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़