बंगाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान भगदड़ में 4 की मौत, 27 घायल

4-killed-five-injured-in-stampede-during-sri-krishna-janmashtami-festival
अभिनय आकाश । Aug 23 2019 12:05PM

गौरतलब है कि कोचुआ इलाके में शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर लोकनाथ बाबा मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। बताया जाता है कि सुबह से ही यहां पर बारिश हो रही है। इसी दौरान मंदिर के नजदीक बनी एक दीवार गिर पड़ी। दीवार गिरने की खबर से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।

पश्चिम बंगाल। उत्तर 24 परगना के लोकनाथ बाबा मंदिर में की दीवार गिरने से 4 की मौत है। उत्तर 24 परगना स्थित मंदिर में लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों  को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जान गंवानेवाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को एक लाख रूपए दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि कोचुआ इलाके में शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर लोकनाथ बाबा मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। बताया जाता है कि सुबह से ही यहां पर बारिश हो रही है। इसी दौरान मंदिर के नजदीक बनी एक दीवार गिर पड़ी। दीवार गिरने की खबर से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़