हुगली में हैवानियत की हदें पार, 4 साल की मासूम बच्ची से रेप, विपक्ष के निशाने पर ममता सरकार

4 year old girl raped in Hooghly
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Nov 9 2025 1:47PM

हुगली के तारकेश्वर में 4 साल की बच्ची से जघन्य हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां उसे सोते समय अगवा कर बलात्कार किया गया। गंभीर हालत में मिली बच्ची के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है, लेकिन विपक्ष ने ममता सरकार पर अपराध दबाने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। यह घटना बंगाल में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता दर्शाती है।

कोलकाता के पास हुगली जिले के तारकेश्वर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां चार साल की एक बच्ची कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है। बच्ची को उसकी दादी के पास से किडनैप किया गया था और बाद में वह हुगली जिले के तारकेश्वर के पास गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हालत में मिली।

रात को मच्छरदानी काटकर किया अगवा

यह बच्ची बंजारा समुदाय से है और तारकेश्वर में रेलवे शेड के पास एक खाट पर मच्छरदानी के नीचे सो रही थी, तभी हमलावर ने हमला किया। पीड़ित के परिवार ने बताया कि अपराधी ने मच्छरदानी को काट दिया और बच्ची को सोते समय उठा ले गया।

बच्ची की दादी ने एनडीटीवी को बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। उन्होंने रोते हुए कहा, 'वह मेरे साथ सो रही थी। कोई उसे ले गया... उन्होंने मच्छरदानी काटकर ले गए। वह बिना कपड़ों के मिली।' दादी ने यह भी बताया कि घर टूटने के बाद से उनका परिवार सड़कों पर रहने को मजबूर है।

इसे भी पढ़ें: Mohan Bhagwat बोले, हिंदू समाज की एकता से भारत बनेगा विश्व गुरु

अगले दिन गंभीर हालत में मिली बच्ची

बच्ची अगली दोपहर तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ मिली। उसे तुरंत तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि पॉक्सो (POCSO) एक्ट सहित कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: जेल में आतंकियों-रेपिस्टों को 'VIP ट्रीटमेंट', वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए

विपक्ष ने ममता सरकार पर साधा निशाना

इस भयावह घटना को लेकर विपक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। भाजपा नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराध को कम दिखाने की कोशिश कर रही है।

अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'तारकेश्वर में 4 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पुलिस अपराध को दबाने में लगी हुई है।' उन्होंने कहा, 'यह ममता बनर्जी के खुलेआम राज का असली चेहरा है। एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच को दबाकर राज्य की नकली लॉ एंड ऑर्डर इमेज को बचा रही है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़