दिल्ली चुनावों के लिए 40,000 पुलिसकर्मी, CRPF की 190 कंपनियां और होमगार्ड के 19,000 जवान तैनात

40-000-police-personnel-190-companies-of-capf-and-19-000-home-guards-deployed-for-delhi-polls
[email protected] । Feb 7 2020 8:25PM

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में करीब 40,000 सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19,000 जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में करीब 40,000 सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19,000 जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: वीडियो पोस्ट कर बुरे फंसे केजरीवाल, EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बुलाए गए होमगार्ड के जवान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में स्थानीय पुलिस की मदद करेंगे। पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण विशेष अभियान के तहत 99,210 लीटर अवैध शराब, 774.1 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इसके अलावा 504 गैरकानूनी हथियार जब्त किए गए हैं और 7,397 लाइसेंसी हथियार एहतियाती तौर पर जमा करवा लिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़