अमित शाह का सपना हुआ पूरा,जम्मू- कश्मीर में गठित हुई 4000 युवा पंचायत

amit shah

युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा। मैंने गृह मंत्री के नाते जो वादा किया था वो जरूर पूरा होगा। आतंक कम हुआ है और घाटी में अब पथराव देखने को नहीं मिलता। घाटी में बदलाव को कोई रोक नहीं सकता। गौरतलब है कि गृह मंत्री ने कई बार कश्मीर के युवाओं के भविष्य को लेकर अपनी चिंता को सार्वजनिक मंचों से व्यक्त किया है।

गृहमंत्री अमित शाह  सवा दो साल के बाद जम्मू-कश्मीर आये हैं। सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद उनका कार्यक्रम यूथ क्लब के  युवाओं के साथ था,गृह मंत्री ने कहा मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मिल कर बहुत बहुत आनंद और सुकून का अनुभव करता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले पत्थरबाजी की घटनाएं होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह नुकसान पहुंचाया है। कुछ लोगों और परिवारों तक ही योजनाएं पहुंचती थी। अब ऐसा नहीं है 370 हटने के बाद विकास के द्वार सभी के लिए खुले हैं।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों ने किसको दिया झटका तो किसकी बढ़ी ताकत, जानें परिणामों का विस्तृत विश्लेषण

युवाओं को संबोधित करते हुए क्या क्या बोले गृहमंत्री

युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा। मैंने गृह मंत्री के नाते जो वादा किया था वो जरूर पूरा होगा। आतंक कम हुआ है और घाटी में अब पथराव देखने को नहीं मिलता। घाटी में बदलाव को कोई रोक नहीं सकता। गौरतलब है कि गृह मंत्री ने कई बार कश्मीर के युवाओं के भविष्य को लेकर अपनी चिंता को सार्वजनिक मंचों से व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: शाह

यूथ क्लब के बल पर तैयार किया विकास का नया मॉडल

युवाओं के  समग्र कल्याण और विकास कार्यों में सहभागिता को बढाने के लिए पूरे प्रदेश में में युवा क्लबों का गठन किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को स्वयंसेवी कार्यक्रम से समाज में सार्थक बदलाव लाने का मौका मिलेगा। पिछले 2 महीनों में पूरे प्रदेश में करीब चार हजार यूथ क्लब के गठन किया गया है।

युवा क्लबों के जिलेवार आंकड़ों पर अगर बात करे तो अनंतनाग में 335 युवा क्लब, जम्मू में 305, बांदीपोरा में 151, डोडा में 237, बारामूला में 402, कठुआ में 257, बडगाम में 296, किश्तवाड़ में 111, गांदरबल में 126, पुंछ में 229, कुलगाम में 178, राजौरी में 315 युवा क्लब हैं। प्रदेश में कुल 4239 युवा क्लब बने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़