सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: शाह

CAPF

शाह ने यहां एक कार्यक्रम में ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य कार्ड जारी किया और पहला कार्ड राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो को सौंपा। यह योजना गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त पहल है।

नयी दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को बिना किसी चिंता के देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और (नरेंद्र) मोदी सरकार उनके परिवार की देखभाल करेगी।

शाह ने यहां एक कार्यक्रम में ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य कार्ड जारी किया और पहला कार्ड राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो को सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा ही सुरक्षा बलों के हितों को सर्वोच्च महत्व दिया है और उनके कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत एकमात्र देश है जो पेरिस समझौते की भावना के अनुरूप काम कर रहा : मोदी

शाह ने कहा, ‘‘सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा करनी चाहिए और मोदी सरकार उनके परिवार का ध्यान रखेगी।’’ गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि धनवंतरी पूजा के पावन अवसर पर सीएपीएफ को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू किया गया है।

करीब 35 लाख कार्ड का वितरण दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा। शाह ने आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य कार्ड एनएसजी कर्मियों को वितरित करने के लिए एनएसजी महानिदेशक एम ए गणपति को भी सौंपा।

यह योजना गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त पहल है।

इसे भी पढ़ें: भारत एकमात्र देश है जो पेरिस समझौते की भावना के अनुरूप काम कर रहा : मोदी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़