राज्यसभा के 45 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, सिंधिया और दिग्विजय का हुआ आमना-सामना

Jyotiraditya Scindia

इस अवसर पर उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है।

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैम्बर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है। अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो, स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो।’’

इसे भी पढ़ें: MP और राजस्थान को देख संभले बघेल, विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए उठाया कदम

उन्होंने कहा कि तत्काल लाभ के लिए सदन में बाधा-व्यवधान डालने के प्रलोभन में न पड़ें बल्कि जनता की दृष्टि में इस सदन का सम्मान बढ़ाने के प्रति सदैव सचेत रहें। कानून का शासन लागू हो यही देश का विधान है। और इसकी शुरुआत आप ही से होती है, जब आप सदन के नियमों और प्रथाओं का पालन करते हैं। शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में 36 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे हैं। सदस्यों ने सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बने 15 संसदीय सचिव, सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई पद-गोपनियता की शपथ 

इस दौरान शरद पवार, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं ने शपथ ली। जब बाकी के सांसद शपथ ले रहे थे उस वक्त एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जब सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ। उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़