जम्मू कश्मीर में कोरोना के 452 नए मामले, छह मरीजों की मौत

corona in Jammu and Kashmir

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,130 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,708 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 258 मामले जम्मू संभाग से तथा 194 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,130 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,708 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 258 मामले जम्मू संभाग से तथा 194 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से 19 और मरीजों की मौत, 1990 नये मामले

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 127 नये मामले सामने आए जबकि श्रीनगर में 81 लोग संक्रमित पाये गए। उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 4,951 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक कुल 1,04,471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई। इनमें से तीन मरीजों की मौत जम्मू में और तीन की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़