झारखंड में कोविड-19 के 46 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1839 हुई

jharkhand

स्वास्थ्य विभाग की रात्रि जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

रांची। झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 50 हजार सखी मंडलों को मिले 75 करोड़ रुपए, CM सोरेन ने ऑनलाइन किए ट्रांसफर

स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़