अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 49 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3312 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना

जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 73.27 प्रतिशत है। इस महीने में अभी तक 1,645 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में एक अगस्त से कुल 1,841 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 718 सुरक्षा कर्मी है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 49 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,312 हो गई है। नए मरीजों में 19 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने कहा, ‘‘ नए मरीजों में अर्धसैनिक बल के 19 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से छह पश्चिमी सियांग, तीन लोअर सियांग, पूर्वी सियांग तथा तिराप से दो-दो और लोहित तथा लेपारादा में एक-एक कर्मी संक्रमित पाये गये।’’ उन्होंने बताया कि राज्य में अभी कुल 880 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। वहीं, 2,427 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस घातक वायरस से पांच लोगों की राज्य में मौत भी हुई है। जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 73.27 प्रतिशत है। इस महीने में अभी तक 1,645 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में एक अगस्त से कुल 1,841 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 718 सुरक्षा कर्मी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 1,46,012 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़