J&K में 2017 में 5,946 विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त: प्रदेश सरकार

5,946 special police officers appointed in 2017 in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज बताया कि साल 2017 में राज्य में 5,946 विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त (एसपीओ) किए गए हैं।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज बताया कि साल 2017 में राज्य में 5,946 विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त (एसपीओ) किए गए हैं। राज्य में जिले और इकाई के आधार पर इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। विधानसभा के एक सदस्य कृष्ण लाल के एक सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बताया कि साल 2017 के दौरान 5,946 लोगों की नियुक्ति विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में की गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा नियुक्ति कुपवाड़ा जिले (1,017) में हुईं। इसके बाद श्रीनगर में 604, बडगाम में 571 और बारामूला में 397, जम्मू में 362 तथा बांदीपोरा में 291 विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्तियां की गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़