हिमाचल के इन 54 कस्बों को मिलेगी 24 घंटे बिजली!
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2018 8:10AM
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां नगरोटा बागवान में एकीकृत बिजली विकास योजना का उद्घाटन किया। इसका मकसद राज्य के 54 कस्बों
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां नगरोटा बागवान में एकीकृत बिजली विकास योजना का उद्घाटन किया। इसका मकसद राज्य के 54 कस्बों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करना है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस 110 करोड़ रुपये की योजना के लिए 90% कोष केंद्र सरकार ने और 10% राज्य सरकार ने दिया है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा एकीकृत ऊर्जा विकास योजना का शुभारंभ किया ! सुदृढ़ होगी विद्युत प्रणाली ! जनता को बधाई pic.twitter.com/OJIVQQTsgw
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 30, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस योजना के तहत बिजली वितरण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, इसके राज्य में 33 किलोवाट और 22 किलोवाट के उप कर्षण केंद्रों का उन्नयन किया जाएगा, साथ ही पारेषण के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बिजली लाइनों का रखरखाव भी किया जाएगा। चुने गए 54 कस्बों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़