पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दो अलग-अलग छापों में 55 सॉकेट बम बरामद, किया गया निष्क्रिय

mosque bombs
ANI
अभिनय आकाश । Dec 10 2025 12:16PM

मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार सुनी राज के अनुसार, बुधवार को रानीताला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बालिग्राम ग्राम पंचायत के अंतर्गत बरियानगर मोड़ के पास एक तालाब में सबसे पहले 30 लावारिस सॉकेट बम मिले।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीताला और डोमकल पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में कुल 55 सॉकेट बम बरामद किए गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार सुनी राज के अनुसार, बुधवार को रानीताला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बालिग्राम ग्राम पंचायत के अंतर्गत बरियानगर मोड़ के पास एक तालाब में सबसे पहले 30 लावारिस सॉकेट बम मिले।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, जांच जारी

सूचना मिलते ही रानीताला पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और इलाके को सुरक्षित कर लिया। बम स्क्वाड को सूचित किया गया और विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की व्यवस्था की गई। पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। एक अन्य घटना में डोमकल पुलिस ने मंगलवार देर रात एक सूत्र से मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 25 सॉकेट बम बरामद किए।

इसे भी पढ़ें: IndiGo flight cancellations : कब सुधरेंगे इंडिगो के हालात? एयरलाइन की आज 400 से अधिक उड़ानें रद्द

यह छापेमारी मेहेदीपारा-बरतानाबाद सड़क के किनारे स्थित मेहेदीपारा बांस उद्यान में की गई, जहां डोमकल के वार्ड नंबर 6 में झाड़ियों में छिपाकर रखे गए एक पुराने नायलॉन बैग में लगभग 25 सॉकेट बम मिले। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़