केरल में बारिश और भूस्खलन से 6 की मौत; IMD ने 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया

KERAL FLOOD
निधि अविनाश । Oct 17 2021 11:14AM

न्युज एंजेंसी ANI के मुताबिक, केरल के कोट्टयम ज़िले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 3 और शवों को बरामद किया गया है।गौरतलब है कि साल 2018 और 2019 में भी केरल ने विनाशकारी बाढ़ का सामना किया था।

दक्षिण और मध्य केरल में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन आ गया है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।बचाव कार्यों के लिए रक्षा बलों और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान जारी रखा है। केरल के कई ज़िले भारी बारिश से प्रभावित हो गए है वहीं बारिश के बाद कोल्लम ज़िले में कल्लड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।स्थिति को गंभीर बताते हुए, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि आईएमडी ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

न्युज एंजेंसी ANI के मुताबिक, केरल के कोट्टयम ज़िले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 3 और शवों को बरामद किया गया है।गौरतलब है कि साल 2018 और 2019 में भी केरल ने विनाशकारी बाढ़ का सामना किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़