कोरोना वायरस की चपेट में आकर तीसरे व्यक्ति ने तोड़ा दम, बढ़कर 132 हुए मामले

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। यह मामला मुंबई का है। जहां पर 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी। जबकि नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए मामले की पुष्टि होने के बाद संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हो गए।

नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक मरीज की कोविड-19 वायरस से मौत हो गई। कर्नाटक, दिल्ली के बाद यह मौत का तीसरा मामला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है।  

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने सिंधिया को बताया अपना नेता, बोले- BJP में जाने का अभी विचार नहीं 

राजधानी दिल्ली से सटे हुए नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए मामले की पुष्टि होने के बाद संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हो गए। जबकि सोमवार को इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 114 तो रविवार को 107 थी।  

इसे भी देखें: Coronavirus बना महामारी, अगर बीमार हुए तो इस तरह क्लेम देगी Insurance Company

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़